दोस्तो ऐसे कई लोग हैं जो इस बात से हमेशा परेशान रहते है कि किसी से बात करते समय उनको कैसे हसाया जाए, जो एक दूसरे के बीच सीरियसनेस है उसे खत्म किया जाए तो चलिए आज हम इसी पे बात करते है। और जानते है कुछ तरीके जिससे हम किसी से भी बात करे और ज़्यादातर हमारी हर बात पर उनको हंसी आये, इससे आपकी एक अच्छी पहचान बनेगी ही और कई सभी लोग आपके दोस्त बनना चाहेंगे।
1. सामने वाले कि पूरी बात सुनना-
कभी भी बात करने के दौरान आप अपनी कोई अच्छी टिप्पड़ी कर के हंसा सकते हैं, लेकिन उसके लिए ये ज़रूरी है कि आप सामने वाले कि पूरी बात सुनें फिर उसमें से किसी हिस्से पर आप कोई मज़ेदार टिप्पड़ी करे, एक बात का जरूर ध्यान रखें कि किसी के बीच में आपको नहीं बोलना है यह एक हीन भावना प्रकट कर सकती है।
2. खुद भी हँसना सीखें-
ये याद रखिये की दूसरो को वही इंसान खुश रख पाता है जो खुद हंसना सीखता है। ऐसा तब हो सकता है जब आप अपनी काल्पनिक दुनिया मे कुछ हसस्यजनक स्थिति पैदा करें और बाद में उसको लोगों के सामने व्यक्त करें। आप अपने ऊपर भी मज़ाक बना के लोगो को हंसा सक्क्त
3. कॉमेडी कार्यक्रम देखें-
सामने वाले को किस तरह की बातें कर के हँसना है और अपने आप को किस तरह व्यक्त करना है इसका एक अच्छा उदाहरण आपको कॉमेडी शोज देख के मिल सकता है। और आप चाहे तो चुटकुले पढ़ सकते हैं और उसको दूसरो को सुना सकते हैं।
4. चुटकुले सुनना-
जब भी कभी आपको कोई बात नही सूझ रही हो तो आप कोई भी याद किया हुआ चुटकुला सुना सकते है इससे आस पास की गंभीरता कम हो जाती है और इन्ही चुटकुलों को आप असल ज़िंदगी से भी जूड सकते हैं।
5. आस पास की चीज़ों में ह्यूमर ढूंढना शुरू करें-
किसी को कोई तभी हँसा सकता है जब उसका ह्यूमर अच्छा हो तो सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा करने के लिए जैसा बताया आप कॉमेडी शोज देख सकते हैं, और इसके बाद अपने आस पास हो रही चीजों में ह्यूमर ढूंढना शुरू करें। आप कहां खड़े हैं आपके आस पास क्या हो रहा है इन सब चीजों में कुछ मक़ज़ाकिया ढूंढ के आप लोगो को हंसा सकते हैं।
6. आपके बोलने की टोन-
आप अपनी मज़ाकिया बात किस ध्वनि में बोलते हैं इसका बहुत फर्क पड़ता है। अगर आप ऊना चुटकुला गंभीर हो के सुनाएंगे तो ऐसा हो सकता है कि उसपर कोई ना हंसे, बल्कि कोई खराब चुटकुला भी आप किसी मज़ाकिया तरीके(टोन) में सुनाएंगे तो बहुत से लोग आपके उस टोन और चुटकुले पे हंसेंगे।
👌👍
ReplyDeleteThanx 😊😊
Delete